कोरोना को लेकर 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन। सीमित दिनचर्या व शारीरिक दूरी का ख्याल, इसलिए कुछ लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा। इस बीच बच्चे और अन्य लोगों को भी इंटरनेट की जरूरत है। बच्चों से लेकर युवा, इंटरनेट का खूब इस्तेमाल कर रहे। इंटरनेट पर दबाव अधिक है, इसलिए रफ्तार सुस्त है। अत्याधिक लोड होने से फाइल ट्रांसफर से लेकर वीडियो कॉल और सर्फिंग में परेशानी हो रही। बच्चे ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं, इससे भी अत्याधिक डाटा खर्च होता है। यूजर बढ़ने का प्रभाव इंटरनेट पर पड़ता है। इन परेशानियों को कम करने के लिए अपनाएं कुछ नए तरीके। स्मार्ट, सुरक्षित सर्फिंग के लिए आइटी एक्सपर्ट ई. प्रणव हरि कई टिप्स बताते हैं।
वर्क फ्रॉम होम करें स्मार्टली, इंटरनेट को लेकर बरतें एहतियात